सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप गुरुग्राम में फरीदाबाद लड़की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

–सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप लडका वर्ग में फरीदाबाद और रोहतक की टीम पहुंची फाइनल में।
-लडकी वर्ग में गुरुग्राम बनाम झज्जर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
City24news/नरवीर यादव
फरीदाबाद | मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बास्केटबॉल संघ और बास्केटबॉल जिला संघ गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में किया जा रहा है।
हरियाणा बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुग्राम की टीम खिलाड़ियों ने एकजुटता का प्रदर्शन दिखाकर हिसार की टीम को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
लडका वर्ग में फरीदाबाद ने हिसार को 47-41 अंक से शिकस्त देकर जीत दर्ज की और फाइनल मैच फरीदाबाद बनाम रोहतक के बीच आयोजित किया जाएगा।
लडकी वर्ग में सेमीफाइनल मैच में गुरुग्राम की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर सोनीपत टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया और झज्जर के साथ फाइनल मैच खेला जाएगा।
हरियाणा बास्केटबॉल संघ महासचिव श्रीपाल सिंह भिवानी ने बताया कि लडका वर्ग में रोहतक ने कुरुक्षेत्र को 51-14 अंक से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया और हिसार ने कुरुक्षेत्र को 37-34 अंक से मात देकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया।
संघ कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी करनाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद की लड़की टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन कर सोनीपत को 28-20 अंक से हराकर चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
संघ अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार, महासचिव श्रीपाल भिवानी, कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी करनाल और फरीदाबाद चीफ टीम कोच विनय श्योराण ने फाइनल में पहुंचीं सभी टीम खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।