फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन, विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का समापन समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. सूरजपाल भूरा (सरपंच एवं जिला अध्यक्ष, सरपंच एसोसिएशन फरीदाबाद) ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया। समारोह प्रो स्टार बैडमिंटन अकादमी, वर्ल्ड स्ट्रीट फरीदाबाद के पास आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें खेलों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने पदक विजेताओं के साथ-साथ ट्रॉफी विजेताओं की भी सराहना की और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
ओवरऑल विजेता – राम ताइक्वांडो अकादमी
उपविजेता – श्री राम ग्लोबल ताइक्वांडो अकादमी
द्वितीय रनर-अप – डिफेंस मार्शल अकादमी