बदली होने पर एसडीएम को दी विदाई पार्टी

0

Oplus_0

एक-दूसरे स्थान पर बदली होना सर्विस प्रक्रिया का हिस्साःएसडीएम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। बदली होना सर्विस प्रक्रिया का हिस्सा है। कनीना एक अच्छा सब डिवीजन है जहां आमजन भाईचारे की भावना को अधिक महत्व देते हैं। ये बातें एसडीएम अमित कुमार ने अपनी बदली होने के बाद कार्यालय में आयोजित विदाई पार्टी में कही। उन्हें 4 माह पूर्व कनीना एसडीएम के रूप् में कार्यभार ग्रहण किया था। विधानसभा चुनाव में उनके पास एआरओ का कार्यभार रहा। उनके प्रयासों से पहली बार अटेली हलके के नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय कनीना में लिए गए। 4 माह के अंतराल में उन्होंने लंबित करीब 200 केसों का निपटान किया। उनका स्थानांतरण समालखा होने पर विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल ने एसडीएम अमित कुमार को शाॅल ओढाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उनकी बदली के बाद नारनौल से बदली होकर आए कनीना में एसडीएम जितेंद्र सिंह कार्यभार ग्रहण करेगें। कानूगो उमेद सिंह जाखड,आरसर हितेंद्र सिंह, सतीश शर्मा,संजय कुमार, बीरेंद्र सिंह, संजीत कुमार,मंजीत कुमार, हरिकिशन,देवेंद्र सिंह सहित कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *