परिवार नियोजन से सुदृढ़ होगा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य : डॉ. सर्वजीत सिंह

0

– सुरक्षित उपाय अपनाने पर महिलाओं को मिलेगा प्रोत्साहन
– स्वस्थ परिवार से सशक्त समाज की ओर एक कदम
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | जिला में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत बनाने तथा जनसंख्या स्थिरीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकारी अस्पताल नूंह में परिवार नियोजन योजना प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है। यह जानकारी डॉ. सर्वजीत सिंह ने दी।

सिविल सर्जन ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रसव के समय सुरक्षित परिवार नियोजन उपाय अपनाने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यदि कोई महिला प्रसव के दौरान तांबे का गर्भनिरोधक उपकरण अथवा प्रसव उपरांत गर्भनिरोधक उपकरण को अपनाती है, तो संबंधित महिला को तीन सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। वहीं इस प्रक्रिया के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरक को एक सौ पचास रुपये की राशि दी जाती है।

उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के उपाय अनचाहे गर्भधारण को रोकने में सहायक होते हैं, जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है और समाज के समग्र विकास को भी बल मिलता है।

सिविल सर्जन ने जिले की महिलाओं एवं पुरुषों से अपील की कि जो भी परिवार नियोजन के स्थायी या अस्थायी साधन अपनाना चाहते हैं, वे सरकारी अस्पताल नूंह में जाकर चिकित्सकों से परामर्श लें। अस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध हैं, जो सुरक्षित और निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना जनहित में है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं, ताकि स्वस्थ परिवार, सुरक्षित मातृत्व और सशक्त समाज की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *