कनीना मंडी से खरीदी गई नकली सरसों रेवाडी गोदाम से पकडी

0

-स्टेट वेयर हाउस की ओर से सरसों के नमूने भेजे गए लैब में
– जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी आगामी कार्रवाई: डीएम स्टेट वेयर हाउस
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में सरसों की खरीद का कार्य भले ही लगभग अंतिम चरण में है लेकिन खरीद ओर उठान के बाद अब उस पर सवाल उठने लगे हैं। स्टेट वेयर हाउस की ओर से खरीदी गई सरसों का उठान कर रेवाडी स्थित वेयर हाउस के गोदाम में भेजा गया जहां जांच पर सरसों नकली मिलने की संभावना पर जांच कमेटी ने उसके नमूने लेकर लैब में भेजा है। जहां से उसकी रिपोर्ट नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि सरसों जांच की रिपोर्ट आने तक 960 बैग लदे उक्त वाहन को गोदाम में ही रोका गया है। सरसों का ये वाहन कनीना मंडी की किसान सेवा केंद्र फर्म का बताया गया है। जिसमें नकली सरसों मिलने की संभावना जताई गई है। पानी डालने पर वह मिट्टी का स्वरूप धारण कर रही है। लेकिन इसका खुलासा लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि फर्म के संचालक द्वारा सरसों को अवैध स्टाॅक करने के आरोप में हाल ही में सीएम फलाईंग व कमेटी की संयुक्त टीम ने सेहलंग गोदाम पर छापेमारी कर 2826 क्विंटल सरसों काबू की थी। जिसकी मार्केट फीस, जुर्माना व जीएसटी समेत करीब 19 लाख रूपये की राशि वसूल की गई थी। इतना होने के बाद भी आढती की ओर से सरसों खरीद में जालसाजी की जा रही है।
दूसरी जिला उपायुक्त डाॅ विवेक भारती की ओर से सरसों खरीद कार्य शुरू करने से पूर्व खरीद एजेंसी व मार्केट कमेटी के अधिकारियों को नकली सरसों मिलने पर सीधा पुलिस केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए थे। इन आदेशों के फलेक्सी बोर्ड भी मंडी गेट पर चस्पा किए गए हैं। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमा देवी ने बताया कि उन्होंने सरसों की खरीद कर उसे रेवाडी गोदाम के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट में सरसों नकली पाए जाने पर व्यापारी के विरूध केस दर्ज कराने सहित आगामी कार्रवाई की जाएगी।    
इस बारे में स्टेट वेयर हाउस की डीएम रेखा मलिक ने बताया कि रेवाडी गोदाम में उतारी जा रही सरसों की जांच करने पर नकली सरसों होने की संदेह हुआ। जिसके नमूने लेकर उसे जांच के लिए स्टेट वेयर हाउस की लैब में भेजा है। जिसकी रिपोर्ट नहीं आ सकी है। एक गाडी में 960 बैग बताए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *