खेडी तलवाना में माता मार्गपुर वाली का मेला 6 को

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दादरी मार्ग स्थित खेडी तलवाना में आगामी 6 अप्रैल को माता मार्गुपर वाली के धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा। बाबा भोलागिरी आश्रम के महंत श्यामगिरी ने बताया कि मेले में रात्री 10 बजे रागनी कंपीटीशन होगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार सतपाल भाटी, शिल्पा तिवारी, रचना तिवारी, पूजा शर्मा, संजू, देवेंद्र व रामखिलारी द्वारा श्रोताओं का मनोरंजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर में सुबह सवा आठ बजे हवन होगा उसके बाद 10 बजे रागनी कंपीटीशन तथा सवा दस बजे भंडारा प्रारंभ होगा। जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 21 हजार रूपये तक की कुश्ति प्रतियोगिता भी होगी। मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।