बाबा बिशनदास मंदिर में मेला व भंडारा हुआ संपन्न

0

City24news@निकिता माधोगड़िया

रेवाड़ी। गाँव निमोठ के बाबा बिशनदास मंदिर परिसर में धुलेण्डी के अवसर पर सोमवार को विशाल मेला, भण्डारा व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण, रविन्द्र कुमार यादव पूर्व सरपंच व प्रधान ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह हवन के बाद 9 बजे भंडारा शुरू किया गया जो रात्रि 8 बजे तक चलता रहा। दोपहर 12 बजे 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की दौड़ के साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। बुजुर्गों की दौड़ में प्रथम स्थान पर रोशन लाल कनीना, दूसरे स्थान पर रामकिशन बाढड़ा तथा तीसरे स्थान पर लाल सिंह निमोठ रहे। लॉन्ग जम्प में  प्रथम स्थान पर अविनाश रेवाड़ी,  दूसरे स्थान पर अभिषेक पिलानी तथा तीसरे स्थान पर राघवेन्द्र पिलानी रहे। हाई जम्प में जितेन राजगढ़ पहले अभिषेक रेवाड़ी दूसरे तथा अनिल धारण तीसरे स्थान पर रहे। 9 से 12, 12 से 15 वर्ष आयु के लड़कों व लड़कियों की 100 मीटर की दौड़, 15 से 18 वर्ष की लड़कियों की 100 मीटर तथा 15 से 20 वर्ष के लड़कों की 300 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 750 रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये का पुरुष्कार दिया गया। कबड्डी में गोरिया की टीम ने प्रथम तथा धारूहेड़ा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जिन्हें क्रमशः 5100 व 3100 रुपये का ईनाम दिया गया। 3100 रुपये की कुश्ती छछरौली के पहलवान प्रवेश ने जीती तथा 5100 रुपये की कुश्ती में दोनों पहलवान बराबरी पर रहे जिन्हें सिर्फ सांत्वना पुरुष्कार दिया गया।  वॉलीबाल में 5100 रुपये का प्रथम पुरुष्कार गांव निमोठ की टीम ने तथा 3100 रुपये का दूसरा पुरस्कार गढ़ी की टीम ने जीता। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *