माता पिता की स्मृति में लगवाया नेत्र जांच एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

0
  • रक्तदान वास्तव में ही महादान है: कृष्ण पाल गुर्जर
  •  समाजसेवी पवन कुमार भुटानी  ने अपने पिता कृष्ण कुमार भुटानी , दादी यशोदाबाई
  • एवं  माता ईश्वर देवी की स्मृति में पलवल डोनर्स क्लब ” ज्योतिपुंज “एवं

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | समाजसेवी पवन कुमार भुटानी  ने अपने पिता कृष्ण कुमार भुटानी, दादी यशोदाबाई एवं माता ईश्वर देवी की स्मृति में पलवल डोनर्स क्लब “ज्योतिपुंज” एवं ईश फाउन्डेशन के सहयोग से न्यू कालोनी कैम्प चौक पर स्थित पंजाबी सभा धर्मशाला में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधायक दीपक मंगला के सुपुत्र दिव्यांक मंगला ने की और शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने की। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय मन्त्री चौ. कृष्ण पाल गुर्जर, भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी,  पंजाबी एकता मंच हरियाणा के संरक्षक नरेश गांधी, भाजपा नेता राजीव कत्याल  पंजाबी सभा पलवल के पूर्व प्रधान एल डी वर्मा,  प्रकाश वीर , जिला रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद के सचिव बिजेन्द्र सौरोत, समाजसेवी लाजपत राय भुटानी, पवन भुटानी, नेहा भुटानी, कीर्ति मेहरा, संगीता, रश्मि, भावना, कोमल, द्रौपदी तनेजा, पुष्पलता, प्रेम लता,  विवेक ,साहिबा, एम एल कथुरिया  ने दीप प्रज्वलित कर आर्य कृष्ण कुमार भुटानी की स्मृति में लाजपतराय भुटानी द्वारा सम्पादित  स्मारिका का विमोचन कर शिविर का शुभारम्भ किया। भारत सरकार के केन्द्रीय मन्त्री चौ. कृष्ण पाल गुर्जर ने संस्थाओं द्वारा मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान वास्तव में ही महादान है। रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। इसके माध्यम से कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं। लोगों को हर 3 महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। साथ ही अपने दोस्तों, संबंधियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक करना चाहिए।

कार्यक्रम संयोजक पवन भुटानी एवं शिविर संयोजक  विकास मित्तल नें यह बताया कि शिविर में 70 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। जिसमे परिवार के लगभग 15 सदस्यों के साथ साथ लगभग 25 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया। सभी रक्दाताओं को हेलमेट उपहार में दिये गये। वही दुसरी तरफ लाॅयन नेत्र अस्पताल नयी दिल्ली के सहयोग से लगाये गये निशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 400 लोगों ने निशुल्क नेत्र जांच करायी। शिविर के दौरान लोगों का बीपी, सुगर, एच बी आदि की भी निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाई व चश्मे भी वितरीय किये गये। इस अवसर पर अनिल मोहन मंगला, अतुल मंगला, डा. प्रदीप जिंदल, डा. नोवक जिंदल, चंदी राम गुप्ता, जगबीर सिंह गिरधर, मोती लाल गुप्ता,देशराज शास्त्री, ओमप्रकाश शास्त्री,बिजेन्द्र शर्मा, यशपाल गोयल, प्रदीप छाबडी, प्रवीण ग्रोवर, देवेन्द्र शर्मा, विकेश, तीर्थ गाबा, यशपाल गर्ग, गंगा राम, यशपाल गोयल, बंशीधर मुखीजा, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *