यज्ञ की वैज्ञानिकता व यज्ञ-हवन द्वारा विभिन्न रोगों की स्थाई चिकित्सा के विषय में समझाया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | आज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में मलबरी काउंटी सेक्टर -70, फरीदाबाद में चल रहे योग चिकित्सा शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षक योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने यज्ञ की वैज्ञानिकता,महत्त्व एवं उपयोगिता के विषय समझाते हुए विभिन्न रोगों में यज्ञ हवन द्वारा चिकित्सा के विषय में जानकारी दी तथा अपनी दिनचर्या में योग के साथ यज्ञ को भी शामिल करने आह्वान किया।शिविर में भाई रिंकू मल्होत्रा जी व भाई अनिल कपूर जी योगदान दे रहे हैं। शिविर की सुन्दर व्यवस्थाओं में बलवीर जी,दिनेश जी, पुरुषोत्तम जी,रिंकू चौहान जी,मनमोहन जी,अमित जी, सुरेंद्र चौधरी जी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।शिविर का समापन रविवार को होगा।