28 फरवरी को होगा विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन  

0

City24news@अशोक कौशिक 

नारनौल।‌ हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में 27 व 28 फरवरी को विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का थीम ‘विकसित भारत के लिए भारतीय तकनीक‘ है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के आयोजन के अवसर पर विश्वविद्यालय में 27 फरवरी को हकेवि के विभिन्न विभाग तथा स्थानीय स्कूलों व महाविद्यालयों की ओर से उल्लेखनीय कार्यों, शोध व नवाचार की प्रदर्शनी विश्वविद्यालय परिसर में लगाई जाएगी। नवाचार के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग, वर्किंग मॉडल, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, भाषण, चित्रकारी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार हैं और आयोजन में विशेषज्ञ के रूप में भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के प्रो. चेतन प्रकाश कौशिक मुख्य अतिथि और सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली के प्रो. अमित्व सेन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 27 व 28 फरवरी को होने वाले आयोजन विशेष रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी और विकसित भारत विषय पर केंद्रित रहेंगे। 

विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजन समिति के संयोजक प्रो. ए.के. यादव व प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि मंगलवार से शुरू हो रही आयोजन की श्रृंखला का उद्घाटन विज्ञान प्रदर्शनी से होगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड 1 के सामने विभिन्न प्रदर्शनियों के माध्यम से हकेवि के विभिन्न विभाग तथा स्थानीय स्कूल व महाविद्यालय अपने उल्लेखनीय कार्यों का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में 27 फरवरी को आइडिया फॉर इनोवेशन पर केंद्रित पोस्टर मेकिंग, वर्किंग मॉडल, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, भाषण, चित्रकारी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुनील दत्त विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसी क्रम में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विशेषज्ञ व्याख्यान के साथ आयोजन सम्पन्न होगा। आयोजन के संयोजक प्रो. ए.के. यादव व प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि 27 व 28 फरवरी के संदर्भ में जारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं और इस कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग व उससे जुड़े शिक्षक व शोधार्थी उल्लेखनीय रूप से निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप सफल आयोजन के लिए प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed