खर्च पर्यवेक्षक राहुल रघुनाथ पाटिल ने नूंह में किया ज्वाइन
खर्च कमेटी के अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भारतीय रेल लेखा सेवा के अधिकारी राहुल रघुनाथ पाटिल को जिला नूंह में खर्च पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। खर्च पर्यवेक्षक राहुल रघुनाथ पाटिल ने आज जिला नूंह में ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने ज्वाइनिंग के बाद चुनाव खर्च के मूल्यांकन के लिए नियुक्त सहायक खर्च पर्यवेक्षक एवं अकाउंटिंग टीम के सदस्यों की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी राजनीतिक दलों व चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर कड़ी निगरानी रखें तथा प्रतिदिन के उनके खर्च की पूर्ण रिपोर्ट का लेखा-जोखा उनके खाते में दर्ज करें।
उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल नंबर 98966-39365 है तथा ई-मेल पता exp.observernuh2024@gmail.com है। खर्च कमेटी के सदस्य व चुनाव उम्मीदवार अपने चुनावी खर्च के किसी भी तरह के संशय को दूर करने के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। जिला नूंह में उनका कार्यालय सर्कट हाउस नूंह में हैं। खर्च संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत भी उन्हें ई-मेल या व्हाट्सएप नंबर से की जा सकती है।