एमडीए से संबंधित विकास कार्यों में विभागीय समन्वय के साथ हो त्वरित कार्यवाही – उपायुक्त अखिल पिलानी
– उपायुक्त ने एमडीए के तहत चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं मेवात विकास अभिकरण (एमडीए) के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए तथा इन कार्यों हेतु जारी बजट का समुचित एवं पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि जिला नूंह की जनता को इन योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।
उपायुक्त शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एमडीए के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को गति दें तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि एवं बुनियादी ढांचे से संबंधित योजनाओं को जमीनी स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि खुशहाल मेवात परियोजना के अंतर्गत 15 हेल्थ सब-सेंटरों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
स्वस्थ मेवात परियोजना के तहत 100 आंगनवाड़ियों के नवीनीकरण, सौंदर्यकरण एवं बाला पेंटिंग का कार्य संबंधित एजेंसी द्वारा शीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही 8 आंगनवाड़ियों में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने तथा जिन आंगनवाड़ियों में पानी के कनेक्शन लंबित हैं, उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए। इन कार्यों पर होने वाला व्यय एमडीए के माध्यम से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में खेल क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, इसलिए खेलों से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। खेल नर्सरी एवं स्कूलों में आवश्यक खेल किट शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएं। उन्होंने बताया कि 20 स्कूलों में स्मार्ट क्लास का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित योजनाओं के तहत गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य किया जाए तथा महिलाओं एवं बच्चों के पोषण पर विशेष फोकस रखा जाए।
उपायुक्त ने कहा कि 40 राजकीय स्कूलों में 10 किलोवाट क्षमता के हाइब्रिड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने जानकारी दी कि 40 राजकीय स्कूलों में 75 इंच के डिजिटल बोर्ड स्थापित किए जा चुके हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने तथा ड्रॉपआउट की समस्या को समाप्त करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि चिन्हित स्कूलों की बुनियादी आवश्यकताओं की सूची शीघ्र प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि आईईसी (सूचना, शिक्षा एवं संचार) गतिविधियों के प्रभावी संचालन हेतु जिले के प्रमुख स्थलों का चयन कर वहां एलईडी स्क्रीन स्थापित की जाएं। इस अवसर पर एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह, डिप्टी सीईओ एमडीए अशोक कुमार, एमडीए के समीम अहमद, ईडीएम आरिफ रजाका सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
