आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर नूंह के लघु सचिवालय में प्रदर्शनी का आयोजन।

0

– भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया जागरुकता प्रदर्शनी का उद्ïघाटन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा द्वारा लघु सचिवालय परिसर, नूंह में भारत सरकार के आह्वïान पर आपातकाल लागू होने के 50 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर एक जागरुकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्ïघाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने इस प्रदर्शनी में बैनर पर प्रदर्शित वर्ष 1975 के आपातकाल के दौरान संविधान पर हुए प्रहार, लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन और उस समय हुए जनसंघर्षों संबंधी घटनाओं, न्यूज कतरनों, बुद्धजीवी लोगों के लेखों व अन्य विवरणों का अवलोकन किया।   

सुरेंद्र सिंह ने प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद कहा कि एक अच्छे लोकतंत्र में आपातकाल की घटना को हमेशा काला अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी नई पीढ़ी को उस दौर की वास्तविकता से परिचित कराएगी, जब देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र को नष्टï करने का काम किया गया। लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की मर्यादा बनाए रखने वाले देश के अनेक सत्याग्रहियों ने संघर्ष किया और जेल में यातनाएं झेली। ऐसी घटना को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विशेषकर युवाओं को उस दौर की सच्चाई से अवगत कराना और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इस प्रदर्शनी को लघु सचिवालय में जिला के अधिक से अधिक लोगों को देखने के लिए आना चाहिए, ताकि उन्हें देश के काले अध्याय के बारे में सही जानकारी मिल सके। 

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में सत्याग्रहियों के संघर्ष, प्रेस पर सेंसरशिप, नागरिक अधिकारों के हनन, संवैधानिक ढांचे पर हमले, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी तथा रचनात्मकता पर लगी रोक जैसे प्रसंगों को अच्छी प्रकार से प्रस्तुत किया गया है। इस अवसर पर दिनेश नागपाल, श्रीपाल, जतिन, आशीष गोयल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *