श्री शिव मंदिर ग्राम सुधार समिति अजरौंदा की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

-पत्रकार संजय शर्मा कार्यकारिणी प्रधान नियुक्त हुए
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। अजरोंदा गांव के प्राचीन मंदिर पर सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सर्व समाज के युवा एंव समाजसेवियों ने भाग लिया।
बैठक में पिछली कार्यकारिणी द्वारा हिसाब-किताब का ब्यौरा लिया गया।
इस अवसर पर श्री शिव मंदिर ग्राम सुधार समिति अजरौंदा की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर प्रधान पंडित विजय शर्मा जी और पत्रकार संजय शर्मा को कार्यकारणी प्रधान, विरेन्द्र ठाकुर उर्फ बीरेश को उप प्रधान और एडवोकेट संजय गौर जनरल सेक्रेट्री और दिवाकर को कैशियर चुना गया।
बैठक में मौजूद सभी गांव वासियों ने नई कार्यकारिणी के गठन पर एक दूसरे को लडडू खिला कर अपनी खुशी जताई।
बैठक में इंजीनियर राकेश ठाकुर, रवि एडवोकेट, धर्मबीर परसवाल, सुरेन्द्र डूडी, बीरेश ठाकुर, सुरेश शर्मा, हरीश भारद्वाज, परवेश शर्मा, धर्मपाल, मनीष शर्मा, योगेश, मोहित, लाल सिंह प्रधान आदि सदस्य मौजूद रहे।