थैलेसीमिया बच्चों के लिए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता ने किया रक्तदान
city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | बावड़ी मोड़ पर स्थित नवजीवन ब्लड बैंक में थेलिसिमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सत्तार खान ने रक्तदान कर थैलीसीमिया पीड़ित दो बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाया। उन्होंने दूसरे युवकों से भी रक्तदान कराया । बुधवार को शहर के नवजीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर में ग्रुप का रक्त नही मिलने से थैलीसीमिया पीड़ित दो बच्चों की सांस फूलने लगी बच्चों की खराब हालत को देखते हुए परिजन पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तुरंत रक्त चढ़ाने की बात कही लेकिन ब्लड बैंक में ग्रुप का नहीं रक्त मिला । रक्त नहीं होने की सूचना बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता सत्तार खान को मिली उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ रक्तदान कर थैलीसीमिया पीड़ित दो बच्चों को उपलब्ध करवाया । दरसल शहर में 27 थैलीसीमिया बच्चे ऐसे है जिन्हें दस से बीस दिन में रक्त की जरूरत पड़ रही है।बुधवार को बाबरी मोड़ स्थित नवजीवन चैरिटेबल ब्लड सेंटर में थैलीसीमिया पीड़ित 13 वर्षीय गांव गढ़ी पट्टी निवासी संगम व नूंह के गांव बीबीपुर निवासी राशिद के 5 वर्षीय पुत्र अल्फेज के परिजन अचानक ब्लड बैंक में रक्त के लिए पहुंचे लेकिन बैंक में उनके ग्रुप का रक्त उपलब्ध नही होने से परिजनों को चिंता होने लगी । थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त की कमी की सूचना ब्लड सेंटर के संचालक सतीश कुमार ने सोशल मीडिया के ग्रुप पर भेज दे। सोशल मीडिया के सूचना मिलने के बाद बिजली निगम कार्यकारी अभियंता सत्तार खान ने अपने कार्यालय की कर्मचारी हाकिम व रोहताश को लेकर ब्लड सेंटर पहुंच गए और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करवा कर रक्त उपलब्ध करवाया। वहीं मौके पर मौजूद थैलेसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चे के पिता राशिद खान ने बताया की उनके बच्चे को थैलेसीमिया बीमारी है और उनके बच्चे को हर 20 से 25 दिन में रक्त की जरूरत पड़ती रहती और वह होडल के नव जीवन बल्ड बैंक में रक्त लेने के लिए आता है और उसको हमेशा बच्चे के लिए निशुल्क रक्त दिया जाता है।