कैलिफोर्निया से आए छात्रों के साथ शिक्षा, संस्कृति एवं तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सैक्टर 21 बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में जीवा इंट्रैक्ट क्लब ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले अर्जुन और अमायरा के साथ सहयोग किया। अमेरिका के कैलिफोर्निया से आए इन छात्रों ने सटीम (साइंस, टैक्नोलॉजी, इंजिनियरिंग,आर्ट्स, एवं मैथमेटिक्स) एजुकेशन सिस्टम के आधार पर रोबोटिक वर्कशॉप का आयोजन किया। ये छात्र शैक्षिक भ्रमण के लिए भारत में आए थे और उन्होंने अपना ज्ञान जीवा पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ साझा किया। यहां पर इन छात्रों ने फर्स्ट रोबोटिक कॉम्पिटिशन के बारे में जानकारी दी और अपने रोबोट के डिजाइनिंग, फंक्शनिंग, कंट्रोलिंग एंव टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि छात्र रोबोट कैसे डिजाइन करते हैं, रोबोट में कौन-कौन से कॉन्सेप्ट होते हैं, कुछ सेंसर्स के बारे में भी बताया। कुछ मोटर्स और हार्डवेयर के बारे में भी जानकारी दी, एक एक्टिविटी भी करवाई जिसमें बच्चों ने ड्राइव चेन मॉडल बनाया।