जिला स्तरीय बाल दिवस कार्यक्रम में हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन 

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | शिक्षा विभाग नूहं द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय नूंह के बच्चों ने अपना परचम लहराया। जिसमें कक्षा चतुर्थ की जानवी (कार्ड मेकिंग) तृतीय स्थान कक्षा पंचम, तोशिका (फैंसी ड्रेस) तृतीय स्थान, इशांत (हिंदी सुलेख) द्वितीय स्थान, आरुषि (हिंदी सुलेख) द्वितीय स्थान प्रिया (क्ले मॉडलिंग) प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी नीतू बेस्ट ड्रामेबाज (स्वच्छता का महत्व), ने प्रथम स्थान, सामूहिक देशभक्ति गायन में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थी (प्रतिभागी: प्रिया, आरजू, जीविका, शगुन, नवदीप, प्रशांत, दीपाली, उर्वशी, नेहा, अनुष्का, अलका) में प्रथम स्थान कक्षा आठवीं से योगिता (क्लासिकल डांस) द्वितीय स्थान, कक्षा आठवीं दिग्विजय (क्ले मॉडलिंग) तृतीय स्थान, कक्षा सातवीं से शुभम (स्केचिंग) तृतीय स्थान कक्षा नवी से एलिजा (थाली सजावट) द्वितीय स्थान, कक्षा दशम से तुषार (फन गेम) द्वितीय स्थान कक्षा दसवीं से शीतल (रंगोली) तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगियों पर मिले प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न को विद्यालय वंदना सभा में प्रधानाचार्य जी द्वारा देकर बच्चों को सम्मानित किया। इसी के साथ अन्य सभी छात्रों को भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के आचार्य भैया – बहनों ने भी सभी छात्रों को बधाई दी। इस अवसर विद्यालय का समस्त स्टाफ व अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *