राज्य स्तरीय रेडक्रॉस शिविर में छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

0

City24news/ब्यूरो

फरीदाबाद। हरियाणा राज्य रेडक्रॉस सोसायटी  द्वारा कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान संस्थानम में 29 जुलाई से आयोजित किए जा रहे छ: दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विद्यालय परिवार ने प्रतिभागिता कर रहे छात्रों और अध्यापकों का उत्साहवर्धन करते हुए शिविर में अच्छी प्रकार से रेडक्रॉस की गतिविधियों को समझने के लिए प्रोत्साहित किया हैं। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस काउंसलर और प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय के पांच जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्र और प्राध्यापक रसायन शास्त्र पवन कुमार गीता ज्ञान संस्थानम कुरुक्षेत्र में स्टेट रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप में प्रतिभागिता कर रहे हैं। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्र लघु नाटिका, प्रश्नोत्तरी, सोलो डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सोंग, लक्की स्टार आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम शिविर के समापन सत्र में घोषित किया जाएगा। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और विद्यालय स्टाफ ने सभी जे आर सी सदस्य छात्रों और अध्यापकों को प्रशिक्षण शिविर में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रतिभागिता कर रहे प्राध्यापक पवन कुमार से छात्रों का ध्यान रखने के लिए भी कहा है। सभी प्रतिभागी छात्र प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागिता के साथ कुरुक्षेत्र के दर्शनीय स्थलों एवम देवालयों, ज्योतिसर, पैनोरमा आदि का दर्शन लाभ प्राप्त कर कुरुक्षेत्र की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से भी परिचित हो रहे हैं। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने सभी प्रतिभागी छात्रों को शिविर में बताई गई रेडक्रॉस एवं सामाजिक दायित्वों के निर्वाह संबंधी ज्ञान को भली भांति समझने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed