ईद मिलन समारोह में दिखी सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी जाहिद खान ने अपने नूह निवास स्थान पर ईद के पावन अवसर पर ईद मिलन समारोह हुआ। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में लोग चेयरमैन जाहिद हुसैन के निवास स्थान पर ईद मिलन समारोह में शामिल हुए। वहां पहुंचने पर जाहिद हुसैन ने फूल मालाओं और बुके के साथ स्वागत किया। और लगा लगकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।देश की सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को मजबूती प्रदान करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का पैगाम मुल्क के लोगों को दिया गया।
यहां सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं। दुर्गापूजा, होली, ईद या क्रिसमस भारत की साझी संस्कृति का हिस्सा रही हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी जाहिद हुसैन ने कहा कि यह बहुत पवित्र पर्व है। सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय साथ चलेंगे तो राष्ट्र समृद्ध होगा और आपसी प्रेम बढ़ेगा। रमजान का पूरा महीना त्याग और तपस्या का रहा । ओर यह बहुत पवित्र पर्व है। हिदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी एक साथ मिलकर इसे मनाने का संकल्प लें। जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने कहा कि हमारा देश विभिन्नताओं में एकता का देश है। हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे। जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा सुरेश बघेल ने कहा कि यह देश सभी धर्म व वर्गों का देश है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुल्क, समाज व कौम की तरक्की के लिए लोगों में आपसी प्रेम व सद्भाव जरूरी है।एडवोकेट दीपक सतीजा ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का धर्म है। नगर परिषद चेयरमैन नूह संजय मनोचा ने कहा कि ईद का पर्व आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ईद उल फितर की बधाई देने में मुकेश वशिष्ठ मीडिया सलाहकार सीएम,पूर्व चेयरमैन विष्णु सिंगल, जिला महामंत्री शिवकुमार बंटी,नगर पार्षद समय सिंह, नियामत,सुमित, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष गंगादास,जिला परिषद सदस्य हरसरण,फिरोजपुर झिरका ब्लॉक समिति वाइस चेयरमैन फतेह मोहम्मद गोपाल पंडित,कृष्ण प्रधान,गोपाल माथुर,ब्लॉक समिति मेंबर वसीम ऊंटका, ब्लॉक समिति मेंबर शौकत निजामपुर जफरुद्दीन बाघोडिया, सरपंच नसीम,आबिद ऊंटका,आरिफ खेडला सरपंच,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश बघेल,मंडल अध्यक्ष हेमराज शर्मा,दीपक सतीजा एडवोकेट अरशद बेंसी,डॉ रवि शर्मा,सलीम मढ़ी,नदीम सलंबा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा,बीरबल लाभार्थी जिला संयोजक,यूनुस सरपंच,राजू माथुर,मास्टर सुभाष खेडला,छत्रपाल, छोटेलाल,मुसे खान,आसिफ अली चदेंनी,डॉक्टर कमरुद्दीन उंटका,वसीम एडवोकेट,नियामत अली, मुशर्रफ एडवोकेट,नासिर इंजीनियर, हाकमुद्दीन ठेकेदार,साबिर मैनेजर, बरकत अली,मदन नगर पार्षद सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।