पीएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक में घोषित हुआ परीक्षा परिणाम

-होनहार छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित व निकाली गई प्रवेश उत्सव जागरूकता रैली।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | एक अप्रैल मंगलवार को पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य शमीम अहमद ने बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बधाई देकर उनका उत्साह बढ़ाया और बताया कि सरकार की ओर से बच्चों को सरकारी स्कूलों में हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। बच्चे उन सुविधाओं का लाभ लेकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। और एस एम सी चेयरमैन इमरान ने भी बच्चों को शिक्षा के लिए मार्गदर्शित किया एवं एस आर एफ फाउंडेशन से कमलेश्वर मिश्रा द्वारा होनहार छात्र छात्राओं को कंप्यूटर सिस्टम भी भेंट किए गए l परिणाम घोषित करने के बाद विद्यालय के छात्रों और समस्त स्टाफ के द्वारा गांव में प्रवेश उत्सव के लिए रैली निकालकर गांव के लोगों और बच्चों को स्कूल में नामांकन के लिए जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में प्रधानाचार्य शमीम अहमद के साथ एसएमसी चेयरमैन इमरान, साबिर व सीमा शर्मा, राजपाल, राजबाला, एकता, कमल, मनजीत, जाकिर एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।