कनीना में ट्राला तथा रोडवेज बस में टक्कर होते बाल-बाल बची

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| कनीना में भारी वाहन के बेरोकटोक चलने से सडक हादसों की संभावना बढ रही है। इसी कडी में मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे कनीना से दादरी जा रही रोडवेज की बस तथा ट्राले की भिंडत होते बाल-बाल बच गई। ट्राला चालक बिल्डिंग मैटीरियल लेकर महेंद्रगढ से कनीना की ओर जा रहा था जबकि रोडवेज बस यात्रियों को लेकर कनीना बस स्टैंड से दादरी की ओर जा रही थी। एसडीएम कार्यालय के समीप पंहुचे तो ट्राला चालक ने बस की साइड दबा दी,रोडवेज चालक ने बस कंट्रोंल कर ट्राले के समीप रोक दी। जिससे सडक वाहनों के पहिए थम गए। इस दौरान ट्राला चालक व रोडवेज बस चालक के मध्य कहासुनी के साथ हत्थापाई भी हुई। बाद में राहगीरों द्वारा बीच-बचाव कर वाहनों को रवाना किया। पुलिस के आने से पूर्व ही दोनों वाहन वहां से चले गए।