सबको मानवता हेतु छोटे छोटे प्रयास करने चाहिए: सूरजपाल भूरा

0

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद | विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अतिथि गंजेंद्र सिंह संयुक्त आयुक्त नगर निगम ने बताया कि रेडक्रॉस संस्था किस तरह से मानवता हेतु सेवा के काम कर रही है। यह संस्था आपातकाल में पीड़ित मानव की सेवा भी करती है।हम सबको मानवता हेतु छोटे छोटे प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में वर्ष भर में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं एवं रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया।इस अवसर पर सूरजपाल भूरा सरपंच जिला अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन फरीदाबाद को विश्व रेड क्रॉस दिवस के मोके पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गंजेंद्र सिंह संयुक्त आयुक्त नगर निगम, बिजेंद्र सिंह सोरोत, एस. पी. सिंह ने प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस ने प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए घायल सैनिकों और नागरिकों की सहायता की थी और तब से लेकर आज तक यह क्रम रेडक्रॉस के द्वारा जारी है जो की सराहनीय है। रेडक्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटरी बिजेंद्र सौरोत ने बताया बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से जिले में कई तरह के प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं इनमें से ब्लड डोनेशन कैंप, थैलेसीमिया ग्रस्त मरीजों को ब्लड की सेवा प्रदान करना, दिमागी तौर पर कमजोर बच्चों की सहायता करना, स्किल क्लास, कृत्रिम अंगों को बनाना, महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का काम सीखना टीवी से ग्रस्त मरीजों की सेवा करना आदि इनमें शामिल है इसके अलावा फैमिली प्लानिंग बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ आदि कार्य भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *