हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प ले तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । पर्यावरण संरक्षण हमारे ऊपर आने वाली पीढ़ी की अमानत है जो हमें उनको अच्छी अवस्था में सौंपनी हैं, उक्त कथन जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में आयोजित जिला स्तरीय इको फेस्टिवल में बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन ने टाटा कम्युनिकेशन के सहयोग और जिला शिक्षा विभाग के साथ मिलकर दूसरे जिला इको-फेस्ट का आयोजन पीएम श्री सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाथखोरी, नूंह , में किया इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित एक अनूठा कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम नूंह जिले के 53 स्कूलों के 600 से अधिक छात्रों को एक मंच पर लेकर आया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी रही, जिसमें भूमि संरक्षण, जैव विविधता, वायु प्रदूषण, जल संरक्षण, और कचरा प्रबंधन जैसे पर्यावरणीय विषयों को बड़े ही प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने इन विषयों पर मॉडल, चार्ट और पोस्टर के माध्यम से अपनी सोच और समाधान प्रस्तुत किए। इसके साथ ही, छात्रों ने नूंह के पारंपरिक हस्तशिल्प और व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया, जिससे स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा मिला। कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिनमें पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटक, नृत्य और गीत शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने न केवल उपस्थित लोगों को मनोरंजन प्रदान किया बल्कि उन्हें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने के लिए प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल जी ने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और पर्यावरण संरक्षण में उनकी भूमिका की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा कम्युनिकेशन की सीएसआर प्रमुख पल्लवी बिरुआ ने भी शिरकत किया इसके अलावा, जिला एफएलएन समन्वयक कुसुम मलिक ने भी अपने विचार साझा किए और छात्रों के प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सबरजीत ठाकुर और एनसीडी प्रभारी गौरव भाटी ने प्रदर्शनी का दौरा किया और छात्रों के कार्यों की सराहना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांधी फेलो और करुणा फेलो ने अहम भूमिका निभाई। गांधी फेलो (बाबुल, अमृता, ऋषिकेश, पवन, अमोल, अन्नमोल, विकास, पलक, अभिजीत, विनय, शैलेंद्र, दिनेश, अषिता, नीलम और सावन) और करुणा फेलो (अपसरी, खालिदा, रीना, हसीना, फरहीन और सना) ने कार्यक्रम की हर गतिविधि को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका मार्गदर्शन सीनियर प्रोग्राम मैनेजर नरेंद्र शर्मा, प्रोग्राम मैनेजर रियाज मीर, सीनियर प्रोग्राम लीडर मनीष, अब्दुल और चंदन, तथा प्रोग्राम लीडर सुमन और शशांक ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में पीएम श्री सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पाटखोरी के प्रधानाचार्य प्रवीण सैनी का विशेष योगदान रहा। जिला इको-फेस्ट पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने और छात्रों के बीच रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हुआ। इस कार्यक्रम ने यह साबित किया कि जब शैक्षिक संस्थान, स्थानीय प्रशासन और सीएसआर पहल एक साथ मिलकर काम करते हैं, तो वह न केवल छात्रों के विकास में सहायक होते हैं, बल्कि समाज के व्यापक कल्याण के लिए भी एक मजबूत आधार तैयार करते हैं। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी उमर खान, ग्राम पंचायत पाटखोरी की सरपंच साहिला, साहुन एडवोकेट, एस एम सी प्रधान जगदीश, हाजी इब्राहिम बाघेला, प्रधानाचार्य आलमदीन, विनय कुमार, सैयद मोहम्मद इनाम, अमजद अली, सुरेश पांडे, विद्यालय स्टाफ सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *