प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए:-अरुण यादव

0

City24news@अनिल मोहनियां

नूंह | मंगलवार को नूह के जिला रेड क्रॉस भवन में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का रिबन काटकर मुख्य अतिथि अरुण यादव प्रदेश संयोजक सोशल मीडिया विभाग बीजेपी हरियाणा ने विधिवत उद्घाटन किया। अरुण यादव ने रक्तदान कर रहे सभी को बेज लगाकर उनका स्वागत किया। अरुण यादव का नूह रक्तदान शिविर में पहुंचने पर फूल मालाओं और बुके द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।रक्तदान करने वालों को सर्टिफिकेट दिए।इस दौरान काफी युवाओ ने रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

 कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अरुण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी एक नेक कार्य करने के लिए यहां आए हैं ताकि हमारी छोटी सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है। जीवन देना और लेना तो उसके हाथों में हैं लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है। हम खुशनसीब हैं जो हमें यह सौभाग्य पर्याप्त हुआ है कि हम अपना रक्त दान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सके। रक्तदान करने वाले महान आत्मा हैं जो दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम आयोजक नदीम खान प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यकमोर्चा ने सभी का आभार जताया जिन्होंने हर विकट परिस्थितियों में उत्थान के बारे में सोचा। कोरोना काल के दौरान जिस तरह से गली, मोहल्लों में जाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता की है उसके लिए तहे दिल से आप सभी का उन्होंने धन्यवाद दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जाहिद हुसैन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बीरपाल कालियाका भाजपा नेता, मीना ठाकुर उजीना,श्रीपाल शर्मा जिला महामंत्री, शारिक हुसैन युवा नेता,, रोहित सैनी प्रदेश सह संयोजक आईटी विभाग,, श्याम यादव सह संयोजक सोशल मीडिया,बलविंदर सिंह, जफरू रंगाला, बलजीत सिंह, समीर खान, हामिद खान, अंसूल गर्ग, आकिल, मुस्तफा, दीपक सतीजा, दीपक कुमार,नरेश सरपंच सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *