हर गांव में हर घर को पीने को मिलेगा शुद्ध व स्वच्छ जल हर गांव में होगा जल संरक्षण जन जागरूकता कार्यक्रम: संदीप शर्मा
–गांव जौरासी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय में जल संरक्षण व स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
-पानी से संबंधित शिकायत निवारण हेतु जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने जारी किया अपना वाट्सअप नंबर 9041741800
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |नूंह जिले के खंड तावडू के गांव जौरासी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन नूंह द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया व साथ ही एनएसएस स्थापना दिवस भी मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल किरण यादव ने की व कार्यक्रम की शुरुआत खंड संयोजक संदीप शर्मा ने किया। इस विद्यालय के
छात्र व छात्राओं द्वारा डायरियां रोकथाम जल संरक्षण रैली के दौरान गांव में प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी के माध्यम से विद्यार्थियों ने गांव में ग्रामीणों को जल संरक्षण स्वच्छता का संदेश भी दिया। और जिन घरों में जिन उपभोक्ताओ के घरों खुले में नल चल रहे थे उन खुले में चल रहे नलों पर टूंटिया लगाने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।
– इस कार्यक्रम के तहत् विद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई करके स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। व विद्यालय के प्रांगण को भी साफ स्वच्छ किया गया। व गांव की गलियों में प्रभात फेरी निकाली गई जिस से विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया।
व साथ ही खंड संयोजक संदीप शर्मा ने बताया की । इस अभियान के तहत् खंड तावडू के सभी विद्यालयों में जल संरक्षण जल की गुणवत्ता व जल की स्वच्छता पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सदस्य विद्यालय स्टाफ व विद्यालय के के छात्र व छात्राओं द्वारा अहम भूमिका निभाई जाएंगी। खंड संयोजक मोहम्मद जैकम ने विद्यार्थियों को पानी की गुणवत्ता के बारे में बताया व किरण यादव ने छात्र व छात्राओं को जल बचाने का संदेश भी दिया।
यह जानकारी देते हुए खंड तावडू के खंड संयोजक संदीप शर्मा ने बताया कि खंड तावडू में यह अभियान दर्जनों गांव में चल रहा हैं। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य यह है की हर ग्राम पंचायत में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शुद्ध व स्वच्छ जल मुहैय्या करवाया जा रहा। *जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन* द्वारा
जल संरक्षण को लेकर इस जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत जौरासी में किया गया।
इसके बाद टीम ने राजकीय वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में पहुच कर जल संरक्षण जल के महत्व जल की गुणवत्ता व जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को नलों पर टेप लगाने के लिए प्रेरित भी किया
टीम ने स्कूल व गांव में पानी में कलोरिन की मात्रा चैक की ताकि पानी में से किसी भी प्रकार के बैक्टिरिया को खत्म किया जा सके। ब्लाक तावडू के गांव जौरासी में जल संरक्षण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर पेयजल की जांच की गई व। लोगों को पेयजल समस्या समाधान के लिए *विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678* से भी अवगत करवाया गया। अंत में विद्यालय के स्टाफ ने विभाग से आई टीम का धन्यवाद किया।जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन नूंह की टीम की तरफ से मोहम्मद जैकम संदीप शर्मा विद्यालय स्टाफ प्रिंसिपल किरण यादव जगराम सुरेंद्र सुनील कुमारी संतोष सुषमा वंदना जयप्रकाश अतुल मंगवाना सी ई ओ ऑफिस से खंड संयोजक आरिफ अड़बर प्रेम कुमार इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
