सनातन धर्म में प्रत्येक दिवस मातृ दिवस: रविंद्र कुमार

0

Oplus_16908288

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में अध्यापकों और जूनियर रेडक्रॉस सदस्य छात्राओं ने माँ को त्याग और ममता की मूर्ति बताया। मदर्स डे एक ऐसा दिवस जिस दिन बच्चे अपनी माँ के सम्मान के लिए उन्हें स्पेशल फील कराते हैं। जे आर सी और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि माँ शब्द ही ऐसा है जिसमें बच्चे का पूरा संसार बसता है। माँ को संस्कारों की प्रथम शिल्पकार और हमारी जीवनदायिनी बताते हुए माँ के आशीष को सुरक्षा कवच और माँ के सानिध्य को सर्वोत्तम वरदान बताते हुए कहा कि “या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।नमस्तस्यै।। नमस्तस्यै ।। नमस्तस्यै नमो  नमः।।” परिवार की एकता एवं सुमति की सेतु माँ संस्कारों की प्रथम शिल्पकार होती है। माँ को हमारे पुराणों में अंबा, अम्बिका, दुर्गा, देवी सरस्वती, शक्ति, ज्योति, पृथ्वी आदि नामों से संबोधित किया गया है। माँ को माता, मात, मातृ, अम्मा, जननी, जन्मदात्री, जीवनदायिनी, जनयत्री, धात्री, प्रसू आदि अनेक नामों से पुकारा जाता है। रामायण में श्रीराम अपने श्रीमुख से माँ  को स्वर्ग से भी बढ़कर मानते हैं। वे कहते हैं जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गदपि गरीयसी। अर्थात, जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है तथा महाभारत में भी जब यक्ष धर्मराज युधिष्ठर से प्रश्न करते हैं कि भूमि से भारी कौन तब युधिष्ठर उत्तर देते हैं माता गुरुतरा भूमेरू। अर्थात, माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं। यह  दिवस सम्पूर्ण मातृ शक्ति को समर्पित एक महत्वपूर्ण दिवस है जिसका ममत्व एवं त्याग घर ही नहीं बल्कि सबके घट को उजालों से भर देता है। प्रधानाचार्य मनचंदा ने कहा कि मां का त्याग, बलिदान, ममत्व एवं समर्पण अपनी संतान के लिए इतना विराट है कि पूरा जीवन भी समर्पित कर दिया जाए तो माँ के ऋण से उऋण नहीं हुआ जा सकता है। संतान के लालन पालन के लिए हर दुख का सामना बिना किसी शिकायत के करने वाली माँ के साथ बिताए दिन सभी के मन में आजीवन सुखद व मधुर स्मृति के रूप में सुरक्षित रहते हैं। प्राचार्य मनचंदा ने प्राध्यापिका सरिता, ममता, दीपांजलि, गीता,  सुशीला बेनीवाल, निखिल का तथा सभी छात्र व छात्राओं का मां के बहुत ही सजीव चित्रण एवम कक्षा कक्ष में बहुत ही हृदय स्पर्शी कार्यक्रम प्रस्तुत कराने के लिए अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संतान मां के उपकार से कभी भी उऋण नही हो सकती। पुत्र कुपुत्र हो सकता है परन्तु माता कभी कुमाता नहीं हो सकती। प्रसिद्ध लेखक ई.एम् फोरस्टर ने लिखा है कि मां त्याग और प्रेम का प्रतीक है और उन्हें विश्वास हैं यदि सम्पूर्ण सृष्टि की माताएं मिल जाए तो युद्ध कभी नहीं होगा। छात्राओं ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की तथा चंचल को प्रथम, पूजा को द्वितीय एवं पुतुल को तृतीय घोषित किया गया। वंदना, शालू, भूमि, अंजना, खुशी, साधना, काजल, साबरा और अंशिका ने भी पोस्टर के माध्यम से बताया कि मां ईश्वर की अद्वितीय रचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *