जिले में शिक्षा के प्रति दिन प्रतिदिन अभिभावकों में उत्साह देखने को मिल रहा है -परमजीत सिंह चहल
खंड नूह के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में मिशन बुनियाद और सुपर 100 के लिए अभिभावकों को किया जागरूक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शिक्षा विभाग द्वारा मिशन बुनियाद एवं सुपर 100 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह की छात्राओं ने सरस्वती मां की वंदना के साथ की। वहीं आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रामकिशन आर्य एवं धीरज कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम में खंड के सरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थी, उनके अभिभावक, विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य तथा विद्यालयों के अध्यापक शामिल हुए।आर्य ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालना है। जिले में हैं चार मिशन बुनियाद केंद्र चल रहे है।
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल ने कहा जिले में शिक्षा के प्रति दिन प्रतिदिन अभिभावकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। शिक्षा से ही इलाके का विकास संभव है। सभी पढ़ने वाले बच्चे यदि मेहनत करें तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कहा कि मेहनत ही सफलता की एकमात्र कुंजी है और मिशन बुनियाद कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उचित मार्गदर्शन व सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इस कार्यक्रम में बच्चों को मिशन बुनियाद में पंजीकरण तथा परीक्षा के बारे में वीडियो के माध्यम से विस्तार से बताया गया।
जागरूकता कार्यक्रम से बैच 2025-27 के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।विकल्प संस्थान की तरफ से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाती है। वहीं, शिक्षा विभाग मिशन बुनियाद में चयनित विद्यार्थियों को टैबलेट भी देता है, ताकि वे ऑनलाइन कोचिंग ले पाएं। इसके अलावा ड्रेस और किताबें भी विभाग की ओर से दी जाती हैं। चयनित विद्यार्थियों को केंद्र पर नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन के तहत प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही बुनियाद कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, टैबलेट के साथ ही बुनियाद सेंटर तक आने जाने के लिए भत्ता भी दिया जाता है।
बुनियाद परीक्षा का शेड्यूल
प्रथम चरण की परीक्षा 24 दिसंबर
परीक्षा का परिणाम 20 जनवरी 2025
द्वितीय चरण की परीक्षा 28 जनवरी 2025
परीक्षा का परिणाम 7 फरवरी 2025
तृतीय चरण की परीक्षा 11 फरवरी 2025
परीक्षा का परिणाम 20 मार्च 2025
काउंसलिंग 25 मार्च 2025
नया बैच प्रारंभ 7 अप्रैल 2025