एवरेस्ट विजेता राकेश कादियान ने किया जिला नूंह का नाम रोशन , स्टेट मास्टर एथेलेटिक चैंपियनशिप में जीते 2 गोल्ड मेडल
जेल अधीक्षक बिमला ने मेडल जीतकर जेल पहुंचने पर किया सम्मानित दिया आशीर्वाद
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला जेल नूंह पर कार्यरत एवरेस्ट विजेता राकेश कादियान ने 14 -15 दिसम्बर को चंडीगढ़ के सेक्टर 7 के खेल स्टेडियम में आयोजित 33 वी हरियाणा स्टेट मास्टर एथेलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेकर 110 मीटर बाधा (हर्ड्ल्स) दौड़ ओर 400 मीटर बाधा (हर्ड्ल्स) दौड़ में भाग लिया और अपने आयु वर्ग में सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा कायम किया । ज्ञात हो कि राकेश कादियान इससे पहले भी विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट 8848 मीटर ओर विश्व की चौथी ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से 8516 मीटर पर 45 वर्ष की उम्र पुरी करने के बाद तिरंगा झंडा फहराने वाला भारत देश का प्रथम पर्वतारोही बनकर विश्व मे नूंह जिले का नाम रोशन कर चुका है। राकेश कादियान इससे पहले भी स्टेट ओर नेशनल मास्टर एथेलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेकर 70 मेडल्स अपने नाम करके नूंह जिला का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर चुका है । राकेश कादियान ने बतलाया कि अब वह केरल में आयोजित होने वाली नेशनल मास्टर एथेलेटिक चैंपियनशिप की त्यारी करने में लग गया है और नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर अपने जेल विभाग, जिला और प्रदेश का नाम भारत देश मे एक बार फिर से रोशन करेगा । राकेश कादियान की इस उपलब्धि पर जिला जेल पहुंचने पर जेल अधीक्षक बिमला , उप-अधीक्षक जेल हिमांशू चोधरी , जेल उप-अधीक्षक रेशम सिंह और समस्त जेल स्टाफ ने राकेश कादियान को मेडल जीतकर जिला जेल नूंह का नाम रोशन करने पर अपना आशीर्वाद दिया तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीतकर विभाग और जिला नूंह का नाम रोशन करने के लिए अग्रिम बधाई दी । जेल अधीक्षक बिमला ने बतलाया कि राकेश कादियान अपनी सामान्य डयूटी के साथ साथ अपने गेम के लिए सामान्य डयूटी करने के बाद समय निकाल कर तैयारी करता रहता है ओर समय समय पर अपने विभाग ओर नूंह जिला का नाम रोशन करता रहता है और अपनी ड्यूटी के साथ साथ अथक परिश्रम करता रहता है । राकेश कादियान ने अपनी इस उपलब्धि के लिए त्यारी के लिए विशेष समय देने के लिए विशेष रूप से जेल अधीक्षक बिमला और समस्त जेल अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी ऐसे ही अथक परिश्रम करके अपने विभाग और नूंह जिला का नाम रोशन करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।