22 दिन बाद भी नहीं हो सका बागोत के युवक का अंतिम संस्कार
2024 में मरे युवक को 2025 के प्रारंभ में भी नहीं मिली मुक्ति
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । वर्ष 2024 के अंत में फांसी लगाकर आत्म हत्या करने वाले युवक के शव अंतिम संस्कार दूसरे वर्ष 2025 में प्रवेश करने पर नहीं हो सका। विदित रहे कि कनीना खंड के गांव बागोत में 26 वर्षीय युवक द्वारा 13 दिसंबर 2024 को फांसी लगाकर आत्म हत्या की थी। 14 दिसबंर को पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवा दिया था। 4 जनवरी 2025 तक युवक को शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। पिछले 22 दिन से शव एसडीएच कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है। उत्पन्न हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर मृतक के परिजन तथा प्रशासनिक अधिकारी असमंजस में हैं। मृतक के पिता कैलाशचंद 8 व्यक्तियों के विरूध कार्रवाई की मांग पर अडे हुए हैं। उनका कहना है कि सरकार व प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वे भी सुसाईड कर सकते हैं। उनके हस्तलिखित पत्र में पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों के अलावा कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के नाम भी अंकित हैं। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों व गांव के मोजिजान लोगों तथा रिश्तेदारों द्वारा मृतक के पिता कैलाशचंद को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए समझाने के काफी प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन अभी तक गतिरोध बना हुआ है।