19 दिन बाद भी नहीं हो सका बागोत के युवक का अंतिम संस्कार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना खंड के गांव बागोत में 26 वर्षीय युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के 19वें दिन भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। मृतक के परिजन तथा प्रशासनिक अधिकारी असमंजस में हैं। मृतक के पिता कैलाशचंद परेशान होकर 8 व्यक्तियों के विरूध कार्रवाई की मांग को लेकर नंगे बदन अनशन पर बैठने की बात कहने लगे हैं। उनका मानना है कि पुलिस सुसाइड नोट पर कार्रवाई करती है। उनका कहना है कि सरकार व प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वे भी सुसाईड कर सकते हैं। नोट में पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों के अलावा कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है। जबकि प्रशासनिक अधिकारियों व गांव के मोजिजान लोगों तथा रिश्तेदारों द्वारा मृतक के पिता कैलाशचंद को समझाने के काफी प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन वे पहले प्राथमिकी दर्ज करने करने की बात पर अडे हुए हैं। मृतक युवक के शव पोस्टमार्टम बीती 14 दिसंबर को किया गया था। उसके बाद 19 दिन से वह शव उप नागरिक अस्पताल कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है।