सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में यूरो स्कूल के विधार्थी चयनित
समाचार गेट/ सुनील दीक्षित
कनीना |अखिल भारतीय सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में यूरो स्कूल कनीना के 90 विद्यार्थियों का चयन हुआ है | विद्यालय के प्राचार्य सुनील यादव ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 9वी के 34 व कक्षा छठी के 56 विद्यार्थी शामिल है | उन्होंने बताया कि यूरो ग्रुप के 284 विद्यार्थियो ने इस परीक्षा को क्वालिफाई किया है। स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव, निर्देशक नितिन यादव, स्वाति यादव ने क्वालिफाई हुए सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मानित किया है | उन्होंने कहा कि यह ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां सैनिक व मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी अपना जलवा दिखाते हैं | उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों को सतत मेहनत के लिए प्रेरित किया है | विद्यालय प्रबंधन का विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखार कर ग्लोबल लीड़र बनाने का सपना है। इस अवसर पर उप प्राचार्या मंजू यादव, कोर्डिनेटर संजू यादव, तनु गुप्ता, सुमन यादव, बिरेन्द्र सिहं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे |