अर्टिगा कार ने बाइक को मारी टक्कर, नाहड निवासी बाइक चालक की दर्दनाक मौत
-कनीना-कोसली मार्ग पर कोटिया के समीप रात आठ बजे घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना-कोसली सडक मार्ग पर बीती रात्री घटित सडक हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी पहचान 52 वर्षीय, इंद्रसिंह वासी नाहड, जिला रेवाडी के रूप में हुई है। मृतक के भाई करण सिंह ने बताया कि इंद्रसिंह की सतनाली चैक, महेंद्रगढ में ट्रैक्टर रिपेयर की दुकान है। रविवार को सांय करीब आठ बजे वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था कि कोटिया गांव के समीप सामने से तेज गति से आ रही एक अर्टिगा गाडी ने टक्कर मार दी। वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति सडक पर जा गिरा ओर बुरी तरह से जख्मी हो गया वहीं बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर कनीना थाना पुलिस मौके पर पंहुची ओर दोनों वाहनों को अपनी कस्टडी में लेकर जांच शुरू की। सिटी पुलिस थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे अक्षय की शिकायत पर हादसे के आरोपी गाडी चालक के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। सोमवार को उप नागरिक अस्पताल कनीना में मृतक का पंचनामा करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसे की गहराई से छानबीन कर रही है।