पर्यावरण जागरूकता एवं पशु कल्याण कार्यक्रम का आयोजन
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। एनएसएस यूनिट–II, अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण जागरूकता एवं पशु कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे मुकेश कॉलोनी एवं सेक्टर–2 आसपास के क्षेत्र में आयोजित किया गया। “पराली समाधान, पशु कल्याण” शीर्षक से आयोजित यह गतिविधि एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा वर्षभर के प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में संचालित ग्रीन इनिशिएटिव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पराली प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना तथा शीत ऋतु में आवारा पशुओं की देखभाल को प्रोत्साहित करना था। इस दौरान स्वयंसेवकों ने आवारा कुत्तों को गर्माहट प्रदान करने हेतु जूट की थैलियाँ तैयार कीं और पर्यावरण सुरक्षा के लिए पराली न जलाने का संदेश प्रसारित किया। कुल 25 जूट की थैलियाँ तैयार कर विभिन्न स्थानों पर रखी गईं।
इसके साथ ही, स्वयंसेवकों ने आवारा कुत्तों को चपाती खिलाकर पशु कल्याण के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने एनएसएस के मूल मंत्र “Not Me But You” की भावना के साथ निष्ठा और सेवा भाव से सभी गतिविधियाँ संपन्न कीं।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की, जबकि डॉ. प्रियंका सेहरावत, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस यूनिट–II, ने पूरे कार्यक्रम में मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान किया।
कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और पर्यावरण संरक्षण, पशु संवेदनशीलता तथा सक्रिय स्वयंसेवा का सशक्त संदेश समाज तक पहुँचाने में प्रभावी रहा।
