सीनियर सेकेंडरी स्कूल माजरा में शुक्रवार को मनाया प्रवेश उत्सव
City24news/निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। माजरा गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर संजय मेहरा रहे। इस मौके पर डॉक्टर संजय मेहरा ने कहा कि मनुष्य का जीवन शिक्षा के बगैर बेकार है। शिक्षा विहीन मनुष्य जीवन में कभी उन्नति नहीं कर सकता। शिक्षा मनुष्य को रहने और विकसित जीवन जीने का रास्ता दिखाती है। डॉ. संजय मेहरा ने कहा शिक्षित मनुष्य न केवल अपने जीवन को विकास के रास्ते पर ले जाता है बल्कि समाज को एक नई दिशा भी देता है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि परिवार का ही नहीं देश का भी विकास हो सके। इस मौके पर माजरा गांव के सरपंच रविंद्र हाथी ने भी शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए शिक्षित समाज बनाने की अपील की। इस कार्यक्रममें नवागत शिक्षार्थियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल संतोष कुमारी, मुकेश यादव, सुभाष माजरा, संदीप डाबला, मास्टर अतर सिंह पाली सहित अनेक ग्रामीण स्कूल स्टाफ सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।