आरोही मॉडल स्कूलों में 22 मार्च को होंगी प्रवेश परीक्षा
City24news@सचिन भारद्वाज
होडल | आरोही मॉडल स्कूल रामगढ़ की प्रिंसिपल चौधरी किरण देवी ने जानकारी देते हुए बताया की आरोही मॉडल स्कूलों में प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को कराई जाएंगी। उन्होंने बताया की यह आरोही मॉडल स्कूलों में जो परीक्षाएं कराई जा रही है उह शिक्षा विभाग द्वारा कराई जाएंगी। किरण देवी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा की जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल की तरफ से सूचित किया जाता है कि आरोही मॉडल स्कूलों में दाखिला लेने हेतु प्रवेश परीक्षा 22 मार्च 2024 को संबंधित खंडों के आरोही स्कूलों में आयोजित की जा रही है । जिसके लिए आवेदन 20 मार्च 2024 तक मांगे कर सकते हैं। पलवल खंड के गदपुरी, होडल खंड के लाडियाका, हसनपुर खंड के रामगढ़ तथा हथीन खंड के आली ब्राह्मण में निजी विद्यालयों की तरह डिजिटल कक्षाए, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, खेलकूद के मैदान आदि की अत्याधुनिक सुविधाए मुफ्त प्रदान की जा रही है। इन विद्यालयों में लड़कियों के लिए निशुल्क छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। इन विद्यालयों का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी हर वर्ष उत्कृष्ट रहा है। अतः आप सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि अपने बच्चो का अधिक से अधिक नामांकन करवाए व हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही उत्कृष्ट शैक्षिक सुविधाओं का लाभ उठाए ।