जीरो अवधि में सुधारात्मक कार्य अनिवार्य रूप से करवाएं : एसडीएम अंकिता पुवार

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नूंह में आयोजित खंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई की बैठक में एसडीएम नूंह अंकिता पुवार ने बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान पर विशेष बल देते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य स्पष्ट है—जिले का प्रत्येक बच्चा निपुण बने।”

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में तैयार की गई सुधारात्मक कार्ययोजना को जीरो अवधि में कड़ाई से लागू किया जाए। शिक्षकों को चाहिए कि वे विद्यार्थियों को उनकी सीखने की क्षमता के आधार पर समूहों में बांटकर उन्हें मदद, स्वीकृत स्तर और उत्कृष्ट स्तर तक पहुंचाने में मार्गदर्शन दें।

एसडीएम ने सभी केन्द्र संसाधन समन्वयकों तथा समूह प्रमुखों को प्रतिदिन विद्यालय निरीक्षण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुधारात्मक कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट ऑनलाइन प्रपत्र के माध्यम से जिला स्तर पर भेजी जाए, ताकि यह पता चल सके कि कितने विद्यार्थियों ने बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के निर्धारित लक्ष्यों में उत्कृष्ट प्रगति की है।

*साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रकोष्ठ की तकनीकी जानकारी दी*

जिला साक्षरता एवं संख्या ज्ञान समन्वयक डा. कुसुम मलिक ने सभी केन्द्र संसाधन समन्वयकों को सुधारात्मक योजना की संरचना, तीनों विद्यार्थी समूहों की सीखने की आवश्यकताओं तथा सेंसस आधारित मूल्यांकन-1 के आंकड़ों पर आधारित समूह निर्माण पद्धति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। बैठक में बीआरपी अब्दुल वारिस ने सभी केन्द्र संसाधन समन्वयकों की फील्ड निरीक्षण रिपोर्ट और प्रगति विवरण प्रस्तुत किया। खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने कहा कि वे स्वयं प्रतिदिन एक विद्यालय का अवश्य निरीक्षण करेंगे और जिले में साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की वास्तविक प्रगति का मूल्यांकन करेंगे।

बैठक में पिरामल संस्था से नरेंद्र कुमार व चंदन वर्मा, एसआरएफ संस्था से कमलेश्वर मिश्रा, ज्ञानशाला शिक्षा सहायक संस्था के प्रतिनिधि सहित जिले के सभी केन्द्र संसाधन समन्वयक, समूह नोडल अधिकारी, एबीआरसी तथा बीआरपी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *