सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाना सुनिश्चित करें- अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक
– अतिरिक्त उपायुक्त व सीईटी परीक्षा के जिला कार्डिनेटर्स ने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि सीईटी परीक्षा को पारदर्शी व नकल रहित करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विस्तृत एसओपी जारी की गई है। सभी केंद्र अधीक्षक इस एसओपी की अक्षरश: अनुपालना सुनिश्चित करें। इस एसओपी को सभी केंद्र अधीक्षक ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुसार परीक्षा की कार्यवाही को अमल में लाएं। बॉक्स खोलने व बाद में सील करने तथा पेपर देने की सारी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे के सामने होगी।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय में एचएसएससी पंचकूला से सीईटी परीक्षा के लिए आए जिला कार्डिनेटर्स के साथ परीक्षा केंद्र अधीक्षकों व प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेवारी है कि सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाया जाए। सभी अधिकारी आयोग की एसओपी को जरूर पढें, ताकि परीक्षा के आयोजन के संबंध में उनके मन में कोई शंका न हो।
आयोग की ओर से आए जिला कार्डिनेटर संजय ने बताया कि डयूटी पर रहने वाले केंद्र अधीक्षक, इनविजिलेटर व अन्य सभी स्टाफ के पास बनाए जाएंगे। इसी प्रकार उन्होंने परीक्षा संबंधी अन्य प्रक्रियाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की जांच व बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही होगी। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि अभ्यार्थियों को हाजिरी लगवाने के लिए अधिक समय तक नहीं खड़ा होना पड़े। परीक्षार्थी अपनी ओएमआर शीट में रोल नंबर, जन्म तिथि की जानकारी अवश्य भरें। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तभी छोड़ने दें, जब सभी ओएमआर शीट की गिनती पूरी हो जाए। ओएमआर शीट की एक कॉपी परीक्षार्थी के लिए होगी, इसलिए उसे यह कॉपी जरूर दें। इस अवसर पर सालाहेड़ी महिला कालेज की प्रिंसिपल गीतिका, उप शिक्षा अधिकारी सगीर सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।