यातायात निमयों का सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करें – जितेंद्र गर्ग
– एसडीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपमंडल अधिकारी (ना.) तावड़ू जितेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति तथा विद्यालय सुरक्षित वाहन नीति के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिला नगर योजनाकार नूंह बिनेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता तपेश कुमार, लोक निर्माण विभाग सोहना के कनिष्ठ अभियंता नवाब सिंह, यातायात थाना प्रभारी के.एम.पी. धुलावट, तावड़ू शहर थाना प्रभारी तथा द.ह.बि.वि.नि. तावडू के उपमंडल अभियंता उपस्थित रहे।
एसडीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि धुलावट के निकट के.एम.पी. मार्ग पर चढ़ने और उतरने का मुख्य रास्ता अत्यंत खराब स्थिति में होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है तथा इससे कई बार दुर्घटनाएं होने की भी संभावना रहती है। उन्होंने एच.एस.आई.आई.डी.सी. के अधिकारी प्रवीन बैनीवाल व लोक निर्माण विभाग सोहना के उपमंडल अभियंता को निर्देश दिए कि धुलावट के.एम.पी. मार्ग तथा तावडू से सोहना तक के मार्ग की मरम्मत आदि कर इसे अच्छी प्रकार से ठीक करें, ताकि यातायात की स्थिति ठीक बन सके। इसी प्रकार उन्होंने द.ह.बि.वि.नि. तावडू के उपमंडल अभियंता को निर्देश दिए कि के.एम.पी. क्षेत्र के आसपास लगे अवैध बिजली कनैक्शन को तुरंत काटे जाएं तथा संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को यह निर्देश दिए गए कि बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलने वालों, असुरक्षित ढंग से वाहन चलाने वालों तथा क्षमता से अधिक भार ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर उनके चालान काटे जाएं तथा आवश्यकता पड़ने पर वाहन और चालक का लाइसेंस भी जब्त किया जाए।
उन्होंने नगरपालिका सचिव तावड़ू को निर्देश दिया गया कि वे शहर की सभी मुख्य सड़कों की प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करवाएं व इन लाइटों को समय से चालू व बंद करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी थाना प्रभारी आगामी धुंध के मौसम को देखते हुए सभी वाहन मालिकों को वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगवाने के लिए जागरूक करें ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके। अंत में एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सरकार की हिदायतों के अनुसार सड़क सुरक्षा नियमों तथा विद्यालय सुरक्षित वाहन नीति का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
