अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी रोक सुनिश्चित करें – उपायुक्त अखिल पिलानी 

0

– खनन विभाग के अधिकारी अधिक सक्रियता सें करें कार्यवाही
– अवैध माइनिंग संबंधी गतिविधियों में शामिल मिलने पर दोषी पर करें कानूनी कार्यवाही 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन संबंधी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। खनन विभाग, इंफोर्समेंट के अधिकारी इस मामले में त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा निरंतर फील्ड विजिट करते रहें। अगर कोई व्यक्ति अवैध खनन की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए तथा उसका वाहन भी इंपाउंड किया जाए। 

 उपायुक्त ने यह निर्देश लघु सचिवालय मे आयोजित खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जो व्यक्ति अवैध माइनिंग संबंधी गतिविधियों में शामिल पाया जाएगा, उस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा माइनिंग के लिए जो सामान, उपकरण व गाडिय़ों आदि का प्रयोग में लाया जाना पाया गया तो सभी प्रकार का सामान भी जब्त किया जाएगा और विभिन्न विभागों द्वारा कानूनी कार्यवाही व जुर्माना संबंधी कार्यवाही की जाएंगी। अवैध खनन संबंधी गतिविधियों की जानकारी कोई भी व्यक्पि टोल फ्री नंबर 18001805530 पर दे सकता है। उन्होंने ने खनन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय के साथ नियमित गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की जब्ती व जुर्माने की कार्रवाई को और तेज करने पर बल दिया। खनन विभाग के अधिकारी संबंधित क्षेत्रों में एसडीएम व राजस्व विभाग के अधिकारियों का उचित सहयोग लेकर तत्परता से कार्यवाही करें। 

 पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भी कहा कि अवैध खनन संबंधी मामलों को रोकने में अगर संबंधित विभाग तत्परता से कार्य करेंगे तो पुलिस प्रशासन भी सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध करवाएगा। इस कार्य में खनन विभाग के अधिकारी अधिक सक्रियता से कार्य करें। 

 इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अंकित पुवार, एएसपी आयुष यादव, वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े एसडीएम तावडू जितेंद्र कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर विक्रम आदित्य, डीएसपी अजायब सिंह व जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

___________________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *