नाला निर्माण में अनियमिताओं को लेकर प्रबुधजनों ने उठाए सवाल

0

Oplus_0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | में लाखों रूपये की लागत से बनाए जा रहे नाले को लेकर सवाल उठने लगे हैं। प्रबुध नागरिकों ने बिना जमींन की पैमाइश करके नाला बनाने का आरोप लगाते हुए मर्जी मुताबिक टेडामेडा बनाने की बात कही है। इतना ही नहीं नाले की गहराई,मोटाई, चौडाई,लेवल तथा मैटीरियल को लेकर भी सवाल खडे किए हैं। उन्होंने कहा कि मॉनसून सीजन प्रारंभ हो गया है। नाले की निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है जिससे जलभराव की संभावना बनी हुई है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से आनन-फानन में मर्जी मुताबिक नाले का निर्माण किया जा रहा है। इस नाले का निर्माण महेंद्रगढ रोड के दोनों ओर उन्हाणी से लेकर कोसली रोड टी-प्वाईंट तक किया जा रहा है। नाला निर्माण में सुरेश कुमार, नारायण सिंह, दीपक कुमार, एडवोकेट मनोज शर्मा, कृष्ण सिंह, अशोक कुमार, सतबीर सिंह ने अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए हैं। इस बारे में एसडीएम सुरेंद्र संह ने कहा कि नाले निर्माण का अवलोकन कर लोक निर्माण के जेई को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएगें। निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरतने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *