इंजीनियरों ने काला रिबन बांधकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। सरकार से वार्ता नहीं होने के कारण सभी विभागों के अभियंताओं ने काला रिबन बांधकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। हरियाणा फ़ेडरेशन ऑफ़ इंजीनियर्स के ज़िला प्रधान रवींद्र गोठवाल ने बताया कि आज सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी-बीएंडआर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, मार्केटिंग बोर्ड, नगर निगम, एचएसवीपी और पंचायती-राज के सभी इंजीनियर्स एसडीओ/एसडीई, कार्यकारी अभियंताओं और अधीक्षण अभियंताओं ने काले रिबन बांधकर अपना रोष व्यक्त किया है। महासचिव डॉ. अरविंद यादव एसडीओ का कहना है कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही हैं, वेतन विसंगतियों का मामला सरकार के पास 2010 से लंबित है।महासंघ सरकार के साथ इंजीनियरों की समस्याओं को सुलझाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहा है। हमें सरकार से सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए बातचीत का निमंत्रण मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा कोई निमंत्रण नहीं मिला। डॉ यादव ने कहा कि यह निर्णय राज्य स्तरीय बैठक के दौरान लिया गया था कि यदि सरकार 15/08/24 तक वार्ता के लिए नहीं बुलाती है तो राज्य के सभी इंजीनियर्स 16.8.2024 से काला बैज/रिबन पहनेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अभी भी वार्ता के लिए नहीं बुलाती है तो इंजीनियर्स आंदोलन का रास्ता अपनाएँगे।