सभी सड़क मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए व अवैध कट बंद हों- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

0

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित विभागों को दिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की अनुपालना जरूरी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह ।  उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला की सीमा से गुजर रहे राज्य व नेशनल हाइवे व अन्य सड़क मार्गों पर अतिक्रमण, सामान, अवैध पार्किंग आदि को तुरंत हटवाया जाए व अवैध कट भी तुरंत बंद करवाए जाएं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं जैसे मामलों में रोक लगनी संभव हो।  

 उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। सभी मुख्य सड़कों पर प्रवेश व निकास प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। सभी मुख्य सड़कों, राष्टï्रीय व राज्य राजमार्गों पर बने अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए। अगर कोई व्यक्ति इन कटों को पुन: खोलता है, तो ऐसे व्यक्ति या वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके साथ ही सभी सड़कों के पैचवर्क का कार्य जरूर करवाया जाए तथा सर्दी व धुंध के मौसम के मद्देनजर सभी सड़क मार्गों व किनारों पर सफेद पट्ïटी जरूर लगाई जाए। 

 उपायुक्त ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति जनमानस को सड़क सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करने और सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। सड़कों पर सुरक्षित यातायात के लिए संबंधित विभाग जरूरी कार्यवाही करे। उन्होंने सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सड़क के साथ लगते स्कूलों के सामने स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश भी दिए ताकि विद्यार्थियों को स्कूल प्रवेश या बाहर आते समय यातायात संबंधी कोई भी समस्या ना हो। राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित एंबुलेंस मौजूद हो और उसकी लोकेशन नजदीकी थानों व अस्पतालों से भी होनी चाहिए। सड़कों व चौराहों पर स्थित सभी ट्रैफिक लाइटें चालू रहनी चाहिएं। जहां पर रोड खराब है, उसे ठीक करवाया जाए तथा इस पर लाइटें भी चालू रखी जाएं। उपायुक्त ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वाहनों पर ट्राई एंगल में रिफलेक्टर टेप लगाई जाएं, ताकि रात्रि समय में वाहनों को दूर से देखना संभव हो सके। इसके लिए पूरा जिला में अभियान चलाया जाए तथा रिक्शा, रेहड़ी, ट्रैक्टर-ट्राली, बड़े वाहन सहित अधिक से अधिक वाहनों को कवर किया जाए। यह सुरक्षा की दृष्टिï से बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। 

 उपायुक्त ने बताया कि गत दिनों जिला में ओवर स्पीड के 150 चालान किए गए हैं। अगर कोई वाहन चालक यातायात नियमों की अनुपालना नहीं करता है, तो उसका चालान अवश्य किया जाए। टै्रफिक में जो नया स्टाफ आया है, उनकी वर्कशॉप आयोजित कर सभी नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाए। स्कूलों में बच्चों की क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। जो बच्चे क्विज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, उन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित करवाया जाए। 

 इस अवसर पर एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नंूह प्रदीप सिंह अहलावत, एसडीएम पुन्हाना संजय सिंह, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव मुनीष सहगल लोक निर्माण विभाग व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *