नूंह में तावडू सीआईए और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़

0

-तीन गो-तस्कर घायल, तीन अन्य गो-तस्कर फरार, एक पुलिसकर्मी भी चोटिल ।
-पचगांव की पहाड़ी में हुई मुठभेड़ 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | घायल गो-तस्करों को नल्हड मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती गो-तस्करों के कब्जा से 02 अवैध देसी कट्टा, 03 कारतूस, 07 खाली कारतूस, 03 चाकू, 02 कुल्हाड़ी, 01 मृत व 02 जिंदा गाय व 02 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद ।

गो तस्करों के खिलाफ थाना सदर तावडू में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी नूंह पुलिस ।

नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव पचगांव पहाड़ में तावडू सीआईए और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन गो-तस्कर गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है । इस घटना में तीन अन्य गो-तस्कर मौके से फरार हो गए । घायल गो-तस्करों को नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है ।

 हरिन्द्र कुमार उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उप-निरिक्षक महेन्द्र प्रभारी अपराध शाखा तावडू ने नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी । उसी समय सूचना मिली कि पचगांव के ताहिर व राहिल पुत्र दिल्लू, शहजाद पुत्र दीनू, बिलाल पुत्र ताहिर, शोएब पुत्र उस्मान और तस्लीम उर्फ भेंगु पुत्र हारून अवैध हथियारों के साथ पचगांव पहाड़ में गोकशी की तैयारी कर रहे हैं । इस सूचना पर सीआईए प्रभारी महेंद्र के नेतृत्व में 02 टीमों ने छापेमारी की । मौके पर छह युवकों ने एक गोवंश को रस्सियों से बांधकर गोकशी की तैयारी की थी । पुलिस को आता देख तस्करों ने अवैध हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस ने बडी सूझबूझ से बचाव किया और गो-तस्करों को आत्मसमर्पण की चेतावनी देते हुए हवाई फायरिंग की । गो-तस्करों ने पुलिस पर दोबारा फायरिंग की, जवाबी पुलिस की कार्रवाई में तीन तस्कर राहिल, ताहिर, और शहजाद गोली लगने से घायल हो गए । इस दौरान एक तस्कर ने पुलिस जवान अजय पर छुरी (चाकू) से हमला किया, जिससे उसकी दाहिनी आंख पर चोट लगी । तीन गो-तस्कर बिलाल, शोएब, और तस्लीम मौके से फरार हो गए । पुलिस ने मौके से 02 अवैध देसी कट्टा, 03 कारतूस, 07 खाली कारतूस, 03 चाकू, 02 कुल्हाड़ी, 01 मृत व 02 जिंदा गाय व 02 मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया । पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । घायल गो-तस्करों ने पूछताछ में अपनी पहचान राहिल, ताहिर, और शहजाद के रूप में कराई ।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड :- पुलिस के अनुसार, ताहिर और राहिल सगे भाई हैं और गो-तस्करी में लिप्त हैं । दोनों पर पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं । जबकि शहजाद पर दो मुकदमें हैं । पुलिस अन्य थानों में इनके खिलाफ दर्ज मामलों की जांच कर रही है । पिछले दो महीनों में नूंह में गो-तस्करों और पुलिस के बीच यह चौथी मुठभेड़ है । गत 18 मार्च को तावडू के गुरनावट में रेलवे ट्रैक के पास पुलिस मुठभेड़ में तीन गो-तस्कर घायल एवं तीन फरार हुए थे जबकि गत 01 अप्रैल को सीलखो पहाड़ में पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्कर घायल हुए । इसके बाद नूंह-सोहना मार्ग पर नूंह सीआईए के साथ मुठभेड़ में दो गो-तस्कर फरार हो गए थे । फिलहाल पुलिस फरार गो-तस्करों की तलाश में छापेमारी कर रही है । मामलें की गहन जांच जारी है ताकि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके । 

नूंह में गो-तस्करी के खिलाफ नूंह पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, पुलिस की सतर्कता और जवाबी कार्यवाही ने कई गो-तस्करों को पकड़ा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *