राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेड़ा सिवानी में हुआ रोजगार मेले का आयोजन

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। निदेशालय के निर्देश पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खेड़ा सिवानी में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जापानी बेस कम्पन्नी सूमीरिको ऑटो पार्ट्स इडियां प्राईवेट लिमिटेड निमराणा साक्षात्कार के लिए संस्थान पहुँची। कम्पन्नी से आये एच आर डिपार्टमेंट से धर्मवीर जी व वीरपाल जी ने संस्थान में 43 छात्रों का साक्षात्कार लेते हुए 25 छात्रों का चयन किया।
इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य श्री सतीश सिंधु ने कम्पन्नी से आये प्रतिनिधियों का संस्थान में पहुँचने पर स्वागत किया। रोजगार मेले का आयोजन करने में संस्थान के वर्ग अनुदेशक नरेन्द्र कुमार, सुखविंद्र, प्रदीप कुमार, सन्तलाल, जगजीत जुगलानिया व डॉ घनश्याम माहिया ने अहम भूमिका निभाई।