ITI में लगा रोजगार मेला,125 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
City24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल । प्रशिक्षण एवं उद्यमशीलता निदेशालय (DGT) भारत सरकार और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के आदेश पर बुधवार को ITI पलवल में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 125 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, और 89 छात्रों को कंपनियों ने शॉर्ट लिस्ट किया। रोजगार मेले में फरीदाबाद और पलवल के औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। इनमें मुख्य रूप से सुपर स्क्रूज प्राइवेट लिमिटेड मितरोल, फ्लोवेल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड दीघोट, हरियाणा वायर्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, ट्रिनिटी टच प्राइवेट लिमिटेड पृथला, फीनिक्स कॉन्टेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, आदि कंपनियां शामिल रहीं। ITI पलवल के प्रधानाचार्य सह नोडल अधिकारी सुधीर
कुमार ने बताया कि इस शिक्षुता एवं रोजगार मेले में
शॉर्ट लिस्ट किए 89 छात्रों को कंपनियों ने आने का
समय दिया है। इनमें से 2 छात्रों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया गया। भविष्य में भी इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा।