मंडल रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला 21 मार्च को गुरुग्राम

गुरुग्राम | मण्डल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 21 मार्च को प्रातः 9 बजे लघु सचिवालय स्थित पांचवी मंजिल पर कमरा नम्बर 513-514 में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में विभिन्न क्षेत्रों की कम्पनियां भाग ले रही है, जिनमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व आईटीआई पास बेरोजगार प्रार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। जिन प्रार्थियो का पंजीकरण रोजगार कार्यालय में नहीं है वह भी रोजगार विभाग के पोर्टल HREX.GOV.IN पर पंजीकरण करने उपरांत भाग ले सकते है। पंजीकरण कार्य रोज़गार कार्यालय में भी किया जा रहा है।