एसडीओ के खिलाफ कर्मचारियों ने प्रदर्शन की जमकर नारेबाजी
City24news/संजय राघव
सोहना | तावडू एसडीओ ब्रहम प्रकाश की कार्य प्रणाली के विरोध में बिजली कर्मचारियों द्वारा आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनियन के आगमन पर सोहना के एक्सन कार्यालय प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया। एसडीओ की कार्यप्रणाली को लेकर बुधवार की शाम सोहना व तावड़ू के बिजली कर्मचारियों में 66 केवी पर एसडीओ खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया व नारेबाजी शुरू कर दी।कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कर्मचारियों की बात नहीं सुनते वही कर्मियों को सेफ्टी किट भी प्रदान नहीं की जा रही। जिससे बरसात के समय में कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रहे हैं ।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनिट की प्रधान प्रेमपाल ने कहा कि बिजली को सुचारू रूप से चलने के लिए कर्मचारी लगातार लगे रहते हैं ।लेकिन उनकी समस्याओं पर एसडीओ ध्यान नहीं दे रहे ।कई पावर हाउस में पर पानी की समस्या है कर्मचारियों को पानी तक नहीं मिल रहा ।वहीं बरसात के समय उन्हें कोई भी सेफ्टी किट नहीं दी जा रही इसको लेकर यूनियन द्वारा अधिकारियों से बार-बार अनुरोध किया । कुछ समस्याओं को लेकर जब एसडीओ से मिलने जाते है तो एसडीओ उन्हें वहां से भगा देतेहै। एसडीओ का हर कर्मचारी के साथ बातचीत करेंने का रवैया सही नहीहै
यूनियन नेताओं ने कहा कि उनके समस्याओं को समाधान नहीं हुआ तो 15 अगस्त को वह एक काला दिवस के रूप में मनाएंगे वह एसडीओ के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे
विद्युत विभाग के एक्शन संदीप कुंडू ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं को जल दूर कर दिया जाएगा वह कुछ समस्याओं को नेताओं के साथ मिलकर पूरा कर दिया गया है