हज यात्रियों की सुविधाओं पर जोर, हरियाणा हज कमेटी चेयरमैन ने दिए निर्देश

0

-मोहसिन चौधरी बोले, अगले साल की हज यात्रा होगी सुगम
-अटेरना के पूर्व सरपंच चौधरी जमशेद खान ने की मुलाकात, रखी हज आवेदकों की समस्याएं
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी ने कहा कि आगामी वर्ष की हज यात्रा को लेकर तैयारियां अभी से तेज कर दी गई हैं, ताकि किसी भी हज यात्री को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि हज एक पवित्र और जीवन का महत्वपूर्ण सफर है, इसलिए सरकार और हज कमेटी का दायित्व है कि हर यात्री को पूर्ण सहयोग और सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि इस बार विशेष रूप से आवेदनों की प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है और उन सभी तकनीकी व प्रशासनिक बाधाओं को दूर किया जा रहा है जो पहले यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनती थीं। मोहसिन चौधरी ने कहा कि सभी जिलों से हज आवेदकों की जानकारी समय पर एकत्र की जा रही है ताकि चयन प्रक्रिया और यात्रा की व्यवस्थाओं में कोई देरी न हो। गांव अटेरना शमशाबाद के पूर्व सरपंच चौधरी जमशेद खान ने बुधवार को हरियाणा हज कमेटी के चेयरमैन से मुलाकात की और उन्हें उन लोगों की समस्याओं से अवगत कराया जिन्होंने इस वर्ष हज के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि कई आवेदकों को ऑनलाइन पंजीकरण के बाद दस्तावेज सत्यापन और पासपोर्ट संबंधी औपचारिकताओं में कठिनाई आई थी। इस पर मोहसिन चौधरी ने कहा कि हरियाणा हज कमेटी इन सभी मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि 2026 की हज यात्रा पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बने। इसके लिए सभी विभागों के बीच समन्वय से काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *