इलीट प्रिडेटर्स ने रोचक मुकाबले में सीक्लोने क्रिकेट क्लब को 8 रनों से हराया
भानु भड़ाना मैन ऑफ दा मैच तथा जतिन ठाकुर फाइटर ऑफ दा मैच बने
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। आलमपुर गांव स्थित ब्लू बर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्लू बर्ड क्रिकेट कप के खेले गए मुकाबले मे इलीट प्रिडेटर्स ने 8 रनों से जीत हासिल की। इलीट प्रिडेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 198 रन बनाये। बल्लेबाजी करते हुए भानु भड़ाना ने 62 गेंदों मे नाबाद 98 रन बनाय। गेंदबाजी करते हुए ध्रुव तवर ने 4 ओवर मे 20 रन दे कर 3 विकेट ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीक्लोने क्रिकेट क्लब के जतिन ठाकुर ने 45 गेंदो मे 63 रन की नाबाद पारी खेली उनका साथ सैफ ने तथा प्रिंस गिल ने 38 तथा 29 रन बनाकर दिया। भानु भड़ाना मैन ऑफ दा मैच तथा जतिन ठाकुर फाइटर ऑफ दा मैच बने। आयोजक ब्लू बर्ड स्कूल के डायरेक्टर ध्ऱव दत्ता ने खिलाडिय़ों को पुस्रूकार देते हुए कहा कि कि दोनो ही टीमें बेहतरीन खेली और अंत तक दर्शकों की सांसे थमी रही लेकिन जीत अखिरकार इलीट प्रिडेटर्स की झोली में आई।