बिजली कर्मचारियों का धरना 13वें दिन भी जारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। बिजली चोरी पकडने गई निगम की टीम पर हमल बोलने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिजली कर्मचारियों द्वारा बीती 2 जनवरी से शुरू किया धरना मंगलवार को 13वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता सुरेश कुमार ने की। निगम कर्मी हवासिंह ने बताया कि बीती 16 दिसंबर को निगम कर्मियों की सात सद्सीय टीम कनीना खंड के गांव मोडी में छापेमारी के लिए गई थी। जिनसे ग्रामीणों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरनारत हैं।